Introduction of SQL
SQL(Structured Query Language) ये RDBMS(Relational Database Management System) Language; data को store करने के लिए काफी मददगार Language है |
SQL में data को manipulate और retrieve किया जाता है |
SQL ये open-source language है |
SQL में User द्वारा कुछ records create किये जाते है | इस records को कुछ clauses और expression का इस्तेमाल करके modify, update, delete किया जाता है |
SQL ये RDBMS data को अपने अन्दर store करता है |
SQL की queries को MySQL, SQL Server, PostGre SQL, MS Access, Oracle इन किसी भी databases में store किया जाता है |
History of SQL
SQL का अविष्कार 1970 के आसपास में IBM के Donald Chamberlin और Raymond Boyce ने किया था |
जब SQL को बनाया गया था तब इसका नाम 'SEQUEL'(Structured English Query Language) रखा गया था | लेकिन 'SEQUEL' ये UK के aircraft company का नाम पहले से ही था | उसके बाद में 'SEQUEL' ये नाम बदलकर 'SQL' रखा गया |