R ये Programming Language है | ये language सांख्यिकीय data manipulation, graphics का वर्णन और reporting के लिए software environment होता है |
R Language का अविष्कार Robert Gentleman और Ross Ihaka ने NewZeland के Auckland University में August 1993 में किया गया था | R language का नाम इन दोनों के नाम के पहले अक्षरों से रखा गया है | अभी इस language को R Development Core Team द्वारा developed किया जा रहा है |
R ये langugage AT&T द्वारा developed की गयी S Language के साथ ज्यादातर compatible होती है |
R ये Language; Open source और GNU General Public License के अंतर्गत मुफ्त में पायी जाती है | R ये language GNU Package है | R इस software environment को C और Fortran language में लिखा गया है |
R ये language; Linux, Windows और Mac इन सभी Operating System/Platform को support करती है |