PHP क्या है ?
PHP ये एक open-source server-side scripting Language है जो Web Application बनाने के लिए इस्तेमाल होती है |
PHP Language को HTML या HTML5 इस scripting Language में embed किया गया है |
PHP का full-form भूतकाल में Personal Home Page बोला जाता था लेकिन वर्त्तमान में इसे HyperText Proprocessor बोला जाता है |
PHP Language का अविष्कार Rasmus Lerdorf ने 1994 में किया |
PHP ये server-side होने से ये Web server या client machine पर चलाई जाती है |
PHP को चलाना है तो कुछ client machine server की जरुरत पड़ती है जैसे, Xampp, Wamp, Lamp और भी कई servers है |
PHP का इस्तेमाल
PHP का इस्तेमाल Web Application में किया जाता है |
PHP के साथ कई database का इस्तेमाल किया जाता है जैसे MySQL, SQL, Oracle, PostegreSQL आदि |
PHP के लिए कई frameworks काम करते है |
PHP में Files को open, close, read और write किया जाता है |
Cookies को set और access किया जाता है |
Session से एक webpage के variable की value किसी भी webpage पर access की जा सकती है |
किसी को files या emails send किये जाते है |
अगर programmer C Language को अच्छी तरह से जानता है तो PHP को सिखने में आसानी आ जाती है क्योंकि C Language के syntax और PH के syntax एक जैसे है |
एक PHP का code दुसरे PHP के code में include किया जाता है |
PHP अपने pages को गुप्तता प्रदान करता है |
PHP को सभी Operating System पर इस्तेमाल किया जाता है जैसे, Windows, Linux, Mac OS आदि |