आपकी ऑफलाइन सहायता

BACK
49

सी प्रोग्रामिंग

149

पाइथन प्रोग्रामिंग

49

सी प्लस प्लस

99

जावा प्रोग्रामिंग

149

जावास्क्रिप्ट

49

एंगुलर जे.एस.

69

पी.एच.पी.
माय एस.क्यू.एल.

99

एस.क्यू.एल.

Free

एच.टी.एम.एल.

99

सी.एस.एस.

149

आर प्रोग्रामिंग

39

जे.एस.पी.





डाउनलोड पी.डी.एफ. ई-बुक्स
PHP - COOKIE

What is a Cookie ?

Cookie ये एक text-file होती है | Cookie की size सामान्यतः 4kb तक होती है |

Cookie का Browser में User की कुछ information track करना for example User क्या search कर रहा है, User का Username, Password, User कितने वक्त तक website पर रहता है , User ने Website पर कितनी बार visit दी | Multiple cookies भी set किये जाते है |

For Example, जब User कुछ set किये हुए Cookie Websites पर जाता है जैसे कि, E-commerce websites हो, जब User इन websites को visit करता है या कुछ search करता है, तब वो websites User के browser पर जितनी भी set cookies है उनको user के browser पर store कर देती है | जब cookie store हो जाती है, तब उस websites पर User क्या-क्या activities करता है, ये Websites द्वारा सारी information track कर देता है | तब उस Websites पर recommended information User को Websites के जरिये बता देता है |

For Example, जब User ने किसी भी Website पर कौनसी भी information देखी तो उससे related कोई भी information website पर हो तो User के browser पर दिखाई देती है ये सब cookies की वजह से होता है |

कुछ websites की cookies trusted होती है और कुछ cookies risky होती है जो third-parties से आ जाती है जो User से कुछ personal information track कर लेती है | User के लिए बेहतर रहेगा की वो अपनी browser की third-parties के cookies को access ना करे |

Set Cookie in PHP

PHP में cookie set करने के लिए setcookie() function का इस्तेमाल किया जाता है | setcookie() function में छह parameters होते है |Cookie को या से पहले लिखा जाता है |

Syntax for setcookie()

setcookie(name, value, expiry, path, domain, security);

  • name : यहाँ पर cookie का नाम आता है | इस नाम से cookie की value को access किया जाता है |
  • value : यहाँ पर cookie की value आती है | ये value user के computer पर store होती है |
  • expiry : Timestamp format(time()) में यहाँ पर expiry दी जाती है | इस time के बाद cookie accessible नहीं होता | इसकी default value 0 होती है | जब value 0 होती है तब Browser जब exit किया जाता है तब cookie expire हो जाती है |
  • path : Cookie कहा पर available होगा | अगर सिर्फ forward slash(/) दिया जाता है तो website के सभी directories पर वो valid होता है |यहाँ पर "/" default होता है और ये optional होता है |
  • domain : cookie कहा पर available होगा यहाँ वो domain दिया जाता है | इसकी default value जिस domain पर cookie set की जाती है उसका domain यहाँ पर आता है | ये optional होता है |
  • security : यहाँ पर 0(HTTP) और 1(HTTPS) ये दो values दिए जाते है | अगर 1 दिया जाता है तो cookie तभी send की जाती है जब Web server HTTPS इस्तेमाल कर रहा रहा हो | 0(HTTP) यहाँ पर default होता है |

Example for Set Cookie(setcookie())

Example में setcookie() function में cookie का नाम 'cookie_name' set किया गया है | cookie की value 'cookie_value' set की गयी है | Cookie की expiry 1 दिन (60(sec)*60(min)*24(hour)) तक दी गई है |

यहाँ पर setcookie() में 'path', 'domain', 'security' default set की जायेगी |

Source Code :
<?php
setcookie("cookie_name", "cookie_value", time()+(60*60*24));
?>
<!DOCTYPE html>
<html>
<body>
<?php
	echo "Cookie is set.";
?>
</body>
</html>
</pre>
Output :
Cookie is set.

Accessing Cookie in PHP

Cookie को retrieve करने के लिए $_COOKIE इस superglobal का इस्तेमाल किया जाता है |

Source Code :
<!DOCTYPE html>
<html>
<body>
<?php
	echo "Cookie Value : ".$_COOKIE["cookie_name"];
?>
</body>
</html>
Output :
Cookie Value : cookie_value

यहाँ पर cookie set है या नहीं है ये देखने के लिए isset() का इस्तेमाल किया जाता है |

Source Code :
<!DOCTYPE html>
<html>
<body>
<?php
if(isset($_COOKIE["cookie_name"])){
	echo "Cookie Value is <strong>" . $_COOKIE["cookie_name"] . "</strong>";
}
else{
	echo "Cookie is not set.";
}
?>
</body>
</html>
Output :
Cookie Value is cookie_value

Deleting Cookie in PHP

Cookie delete करने के लिए setcookie() function का ही इस्तेमाल किया जाता है | जो cookie delete करनी है उसका सिर्फ नाम और expiry बिता हुआ वक्त दिया जाता है |

Source Code :
<?php
setcookie("cookie_name", "", time()-(60*60));
?>
<!DOCTYPE html>
<html>
<body>
<?php
	echo "Cookie is deleted";
?>
</body>
</html>
Output :
Cookie is deleted