CF - What is Keyboard
Computer keyboard इस input device का इस्तेमाल computer system पर characters और functions को buttons या keys से press करने के लिए किया जाता है | ये primary device; text को enter करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है | इस keyboard पर letters की keys, numbers, special characters और function keys होती है | ये keyboard wired या wireless भी होता है | ज्यादातर keyboards के layouts एक जैसे होते है | आप इस regular layout को QWERTY भी कहते है | ये पहले 6 alphabets का sequence है |
Keyboard की sizes; 84 keys या 101 या 102 keys की होती है | लेकिन अब के keyboards की sizes 104 से लेकर 108 keys की होती है |

- Numeric Keypad : इनमे 0 से 9 के साथ arithmetic operations(+, -, *, /) buttons होते है | ये keyboard के right side पर होते है |
- Alphanumeric Keys : इनमे 0 से 9 तक और A से Z तक buttons होते है |
- Function Keys : अलग-अलग functions के लिए function keys का इस्तेमाल किया जाता है | function keys ये F1 से F10 तक होते है |
- Arrow Keys : Screen के चारों ओर cursor को नियंत्रित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है |
- Alt & Ctrl Keys : Buttons के अलावा कुछ अलग operation करने के लिए इनके साथ अलग keys का इस्तेमाल किया जाता है |
- Escape & Shift Keys : Escape Key का इस्तेमाल operation को cancel करने के लिए किया जाता है और Shift key का इस्तेमाल capital letter और punctuations, special symbols के लिए किया जाता है |