
संगणक
Computer ये एक electronic machine है जो data को store करने के लिए , data को accept करने के लिए और data को information में process करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है | जब आप computer पर कोई काम करते है तो आप memory को कुछ instructions देते हो |
Computer के अलग-अलग हिस्से होते है | जिसमे Keyboard, Mouse और Mouse होते है, इन्हें hardware भी कहा जाता है | ये computer को चलाने के लिए आवश्यक होते है | इन hardwares के अलावा और भी कई hardwares होते है जैसे कि, Printer, Pen Drive, Scanner और आदि .
अगर Computer को चलाना हो तो Operating System(Windows, Linux, Mac और आदि) को install करना पड़ता है |
Computer में जब कोई data; enter करते हो तब उसे input कहा जाता है | ये data कोई भी text, sound और pictures हो सकता है | जब आप computer पर कोई data; enter करते हो तब उस data को computer द्वारा process करके information में produce किया जाता है और इस produce होने वाले information को output कहते है |
For Example, अगर आप computer के calculator software पर 1 + 1 ये data के रूप में देते हो तो उसका output 2 information के रूप में return करता है |