दुनिया में Computer के प्रकार बहुत है और हर computer के हिस्से अलग-अलग या एक जैसे है और इन्हें इस्तेमाल भी अलग-अलग क्षेत्रों में किया जाता है |
इन Computer के हिस्सों में monitor, keyboard, data storage, graphic card, sound card और motherboard होते है और इनका मिलाप करके softwares को चलाया जाता है |
Parts of Computer
- Motherboard
- CPU(Processor)
- Hard Disk Drive(HDD)
- Display Adapter(Graphics card)
- RAM
- Computer Case
- Optical Disk Drive(ODD)
- Monitor
- Keyboard
- Mouse
- Sound card
Motherboard

Motherboard को mainboard, system board, baseboard, planar board या logic board भी कहा जाता है | Motherboard ये computer का मुख्य printed circuit board(PCB) होता है | Motherboard में Computer के सभी हिस्सों को connect किया जाता है | CPU, memory, hard drives, monitor, keyboard और mouse के जैसे और भी कई devices; cables के जरिये या directly motherboard को connect किये जाते है | Motherboard ये computer के hardware का एक हिस्सा है | इसे computer का 'backbone' भी कहा जाता है |
Computer के अलावा और भी कई devices में motherboard का इस्तेमाल किया जाता है, जैसे कि, mobile, tablet | लेकिन device के अनुसार इनके motherboard की रचना अलग-अलग होती है | Motherboard के छोटे-छोटे components; space को बचाने के लिए directly; motherboard पर solder किये जाते है |
CPU(Processor)

CPU(Central Processing Unit) ये computer system का हिस्सा है जो computer का brain होता है | इसे processor या microprocessor भी कहते है | CPU पर instructions के sequence को execute करने की जिम्मेदारी होती है | इन instructions को program भी कहा जाता है | ये program; user के input device से input लेकर output device से output देता है | CPU ये केवल computer या laptop में नहीं होता है बल्कि ये mobile, tablet, DVD, washing machine और आदि कई devices में होता है |
Hard Disk Drive(HDD)

Hard drive ये data storage device; data को store करने के लिए magnetic storage और data को retrieve करने के लिए rotating disk(platter) का इस्तेमाल करता है | इसे fixed disk भी कहते है क्योंकि computer को चलाने वाली system files(OS) इसमे ही store की जाती है | सामान्यतः desktop computer के hard drive की size 3.5 inch और laptop के hard drive की size 2.5 inch इतनी होती है | computer से hard drive को connect करने के लिए PATA(Parallel ATA), SATA(Serial ATA), USB or SAS(Serial Attached SCSI) cables का इस्तेमाल किया जाता है |
Display Adapter(Graphics card)

Display Adapter इस hardware का इस्तेमाल images और video information को generate करके computer monitor द्वारा display करने के लिए किया जाता है | video card ये computer का common display adapter होता है | Display adapter ये system के software पर निर्भर होता है | आप इस software के जरिये computer display को अलग-अलग प्रकार से set भी कर सकते है |
RAM(Random Access Memory)

RAM को main memory, primary memory या system memory भी कहा जाता है | ये temporarily; data को store करता है और आपके computer के application को चलाता है | RAM ये computer system की main memory होती है | ये Computer की गति को प्रदान करता है | बाकी के memory storage ये random-access नहीं होती है जैसे कि, hard drive, CD-ROM, pen drive | ये सभी data को read और write करने के लिए पूर्वनिर्धारित होते है | RAM ये data को store करने के लिए IC(Integrated Circuits) का इस्तेमाल करता है | RAM की memory volatile होती है | जब आप computer को बंद कर देते है तब सभी stored की हुई सभी information; lost हो जाती है | RAM; information को store करने के लिए CPU(Processor) का इस्तेमाल करता है | लेकिन ये permanently; information को store नहीं करता है |
Computer Case

Computer case ये computer के components का set होता है | इसमे motherboard, hard drive, optical drive, floppy disk drive और आदि कई componenets होते है | इसे tower, box, system unit, base unit, enclosure, housing, chassis और cabinet भी कहा जाता है | Cases ये अलग-अलग sizes भी होते है |
Optical Disk Drive(ODD)

Optical Drive ये CDs, DVDs, Blu-ray discs से applications, music, videos या अन्य information को read या write करने की अनुमति देता है | Optical drive ये data को read और write करने के लिए laser light का इस्तेमाल करता है | ज्यादातर modern drives ये empty discs को write करने की अनुमति देता है | Laser ये electromagnetic wave होता है | Discs के अलग-अलग प्रकार के अनुसार wavelength भी अलग-अलग length में इस्तेमाल होती है | जैसे कि, अगर CD होती है तो 780 nm(nanometers), DVD होती है तो 650 nm और blu-ray होती है तो 405 nm इस्तेमाल किया जाता है |
Monitor

Monitor ये hard drive, video card और CD-ROM से output; display करता है | बिना monitor से computer; output नहीं दे सकता है | कुछ monitors के प्रकार ये regular television के जैसे होता है | आज के जमाने में flat-screen monitors का इस्तेमाल किया जाता है | CRT(cathode ray tube) monitors का इस्तेमाल भी कम से कम किया जाता है | लेकिन इससे बेहतर flat-screen(LCD,LED) monitors का इस्तेमाल किया जाता है | इससे space भी बच जाती है |
Keyboard

Computer keyboard इस input device का इस्तेमाल computer system पर characters और functions को buttons या keys से press करने के लिए किया जाता है | ये primary device; text को enter करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है | इस keyboard पर letters की keys, numbers, special characters और function keys होती है | ये keyboard wired या wireless भी होता है | ज्यादातर keyboards के layouts एक जैसे होते है | आप इस regular layout को QWERTY भी कहते है | ये पहले 6 alphabets का sequence है |
Mouse

Computer mouse ये handheld hardware input device; cursor को control करने के लिए और move और text, icons, files और folders को select करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है | Desktop computer के लिए mouse को flat surface पर मतलब mouse pad, desk पर रखा जाता है | Mouse को X-Y Position Indicator भी कहते है | इसका अविष्कार Douglas Engelbart ने 1963 में किया था |
Sound card

Sound card को audio output device, sound board या audio card भी कहा जाता है | ये एक computer की IC(Integrated Circuit) होता है, जिसके द्वारा आप speakers या headphones की मदद से सुन सकते है |